How To Hide Last Seen | कैसे छुपाये लास्ट सीन On Social Media

दोस्तों आज हम जानेगे social media पर कैसे last seen को छुपाते है (How To Hide Last Seen On Social Media)। जीतने भी पोपुलर सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म सभी के बताने की कोसिस रहेगीजैसे की Whatsapp, Instagram, Facebook, Messenger, Telegram, Truecaller etc.

हम लोग कभी ना कभी सोशल मीडिया को इस्तिमाल कीये होंगे कुछ लोग तो अब भी सोशल मीडिया को इस्तिमाल कर रहेंगे होंगे लेकिन उसी सोशल मीडिया पर जब हम चाट करते है तब हमको दो तरीके का राइट बाटम दिखता है।

  • Send Tick Mark
  • Read Tick Mark

इस पोस्ट के जरिए हम जानेगे की कैसे छुपाये last seen का रीड बाटम को उसके बारेमे जानेगे।

Read Tik mark होता क्या है?

जब हम सोशल मीडिया को इस्तिमाल करके किसीको भी एक मैसेज करते है तो तब हमको एक send का tik मार्क दिखता है ओर एक दिखता है रीड टिक मार्क। Read Tik mark बो होता है जब आपका मेसगे जिसके भेजे होंगे बो अगर मैसेज को देख लिया ओर मैसेज को एक बाद पड़ लिया तब आपको एक दूसरे प्रकार टिक मार्क दिखता है बही होता है रीड टिक मार्क।

Last Seen को क्यू छुपाये?

क्यू छुपाये इसका तो कोई सटीक जबाब नहीं है लेकिन आप किस internsion से छुपा रहे है बो आपको कुछ बता सकते है जैसे की आप किसी दोस्त के साथ मजाक कर रहे है नहीं तो आपकी girl friend ओर boy friend को मजाक कर रहे है नहीं तो और भी हो सकता है की आपका wife को या husbhand को मजाक कर रहे उसनमे सो कोई भी हो सकते है last seen को हाइड करना।

how to hide last seen on Whatsapp

  1. सबसे पहेले आपका whatsapp को ओपन करे ओर Setting ऑप्शन पर जाए।
  2. Setting पर जाने के बाद Privacy पर कल्कीक करे।
  3. Privacy पर आपको एक Read Rectipes ऑप्शन दिखाई देगा उसको आप ऑन कर दीजिए।
how to hide last seen on Whatsapphow to hide last seen on Whatsapphow to hide last seen on Whatsapphow to hide last seen on Whatsapp

इसको ऑन करते ही कोई भी आपको मैसेज भेजता है उसको तो आप देखा कर पड़ लिए होंगे लेकिन उसको नहीं दिखाएगा Last Seen का टिक मार्क।

इस तहराह आप छुपा सकते है last सीं टिक पार्क को, ये तो हम आपको बता दिए How To Hide Last Seen And Blue Tick on WhatsApp लेकिन status को कैसे छुपाते बो भी जानेगे।

How to hide last seen status in Whatsapp

  1. Whatsapp Status का last seen छुपना चाहते है पहेले Setting पर जाए।
  2. Setting पर जाने के बाद Privacy ऑप्शन को क्लिक करे।
  3. Privacy के बाद Last Seen ऑप्शन को ओपन करे।
  4. इसके बाद my contact को क्लिक करे और किस किस को आप status छुपना चाहते है उनको सिलेक्ट करे।

इसी तरह आप किसी को भी अपने status का last seen को छुपा सकते है, अभी तो आप जानगए How to hide last seen status in Whatsapp इसके बाद जानेगे दूसरे सोशल मीडिया पर कैसे चूमते है last सीं को।

how to hide last seen in Instagram

दोस्तों आप Instagram इस्तिमाल करते है तो आप भी जानिए how to hide last seen in Instagram के बारेमे, सबसे पहेले आपको Instagram को ओपन करलेना है ओर profile पेज पर जाना है।

  1. Instagram का Profile पे जाने के बाद Setting पर क्लिक करे।
  2. Setting ऑप्शन खोल जाने के बाद Privacy पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको Activity Status पर क्लिक करना है।
  4. यहा पे दो तरीके का ऑप्शन डिकाही देगा एक है Show Activity Status और दूसरा है Show When You are Active Together इसमे से आप जो बंद करना चाहते है बंद कर सकते है।
how to hide last seen in Instagramhow to hide last seen in Instagramhow to hide last seen in Instagramhow to hide last seen in Instagram

यह तो हम आपको बतादिए कैसे छुपाते है last seen को instagram पर (How to hide last seen and online status on Instagram), अगर आप instagram पर चले गए है तो हमको जरूर फॉलो करलेना @mr.tapaspradhan हमको भी बहुत खुसी होगी की हमारी बताई हुई जानकारी आपको बहुत helpful हुआ बोलके।

how to hide last seen in telegram

आज के समय पर Telegram को दुनिया भर पे इस्तिमाल कियाजाता है लेकिन सभी को मालूम नहीं है इसका कुछ special features लेकिन हम आप को यह पर बताएंगे how to hide last seen in telegram के बारेमे।

  1. सबसे पहेल telegarm एप को ओपन करे ओर setting पर क्लिक करे।
  2. Setting पर जाने के बाद Privacy And Security पर क्लिक करे।
  3. Last Seen & Online पर क्लिक करके जैसा modify करना चाहते है कर सकते है।
  4. यहा पर Last Seen के अलाबा और भी बहुत सारे है आप उसको भी चेंज कर सकते है।
How to hide last seen on telegramhow to hide last seen in telegramhow to hide last seen in telegramhow to hide last seen in telegram

यह तो हम आपको बता दिया कैसे last seen को छुपाते है telegram पर (How to Hide Your “Last Seen” Status on Telegram), दोस्तों अगर आप Telegram प आ गए है तो हमारी Telegram Group के साथ जरूर जोड़ जाना।

how to hide last seen on truecaller

दोस्तों आपलोगों तो जानते ही होंगे Truecaller क्या है? ओर हम किसलिए Truecaller को इस्तिमाल करते है अगर आपको नहीं मलीं मे आपको शॉर्ट पर बता देती हूँ, इसके बाद जंगे के यह truecaller का एक बहतरीन फीचर्स के बारेमे जो की है how to hide last seen on truecaller जानेगे हिन्दी मैं।

Truecaller क्या है? What is Truecaller?

Truecaller एक Swedish Company है जो की 2009 पर पब्लिक के लिए लंच किया गया था इसका काम है coller id ओर spam मैसेज को ब्लॉक करना।

और भी अच्छे से बताऊ तो आपको किसी भी अन्नोन नंबर के कल आता है तो यह truecaller आपको उसका नाम बता देगा, लेकिन या truecaller app आपका मोबाईल बार इंस्टॉल होना चाहिए।

Truecaller पर Last Seen कैसे छुपाये?

  1. मोबाईल पर truecaller इंस्टॉल नहीं है तो इंस्टॉल करे ओर setting पर जाए।
  2. Setting पर क्लिक करने के बाद Privacy Center पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको Availability का ऑप्शन देखाई देगा उसको क्लिक करलेना है अगर आपका last seen छुपना चाहते है तो।

अभी तो आप जानगए how to hide last seen on truecaller के बारेमे, इसके बारेमे कोई भी सबाल है तो हमको कमेन्ट करके पुच सकते है।

फेसबुक पर लास्ट सीन हाईड कैसे करें? (how to hide last seen on Facebook)

Facebook पर last seen छुपना बहुत आसान है अगर आपको नहीं मालूम how to hide last seen on Facebook तो इसस पोस्ट को जरूर पढिए आपको मालूम हो जाएगा।

  1. दोस्तों अगर आप फेस्बूक को ब्राउजर या अप्प्स पर इस्तिमाल कर रहे है तो आप को पहेले messenger icon पे क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपको chat का पलेट खोलेगा उसमे 3 dot दिखेगा बही पर क्लिक करलेना है।
  3. बही पर आपको एक Active Status का ऑप्शन पे क्लिक करके आपका last seen फीचर्स को modify करसकते है।
  4. यहा पर active status को बंद करना चाहते है तो बंद करसकते है नहीं तो आप किसी पार्टिकुलर person को देखना चाहते है तो देखा सकते है।
how to hide last seen on Facebookhow to hide last seen on Facebookhow to hide last seen on Facebookhow to hide last seen on Facebook

Facebook पर आप आ ही गए है तो हमारी Facebook Page को जरूर फॉलो करलेना।

मैसेंजर पर लास्ट सीन कैसे बंद करे? (How to hide last seen on Messenger)

  1. सबसे पहेले मोबाईल पर मैसेंजर आप को ओपने करना है।
  2. Left Side पर आपका जो प्रोफाइल पिक्चर है बही पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको एक active status का ऑप्शन देखाई देगा उसमे क्लिक करलेना है।
  4. एक taggele बाटम दिखेगा उसमे आप messenger last seen ऑप्शन को ऑफ ओर ऑन कर सकते है।
  5. अगर आप ऑफ करलेते है तो आपका ऐक्टिव होनेका किसी को भी नहीं देखाई देगा।

स्काइप पर अपनी गतिविधि कैसे छिपाएं? (how to hide last seen on Skype)

दोस्तों आपके पास Skype Account है तो आज आपको कैसे छुपाये last seen को (how to hide last seen on Skype) उसके बारे मे जानेगे, अगर आपके पास नहीं है skype अकाउंट तो आपको हमारी वेबसाईट पर skype account कैसे बनाए उसके बारे मे पोस्ट है बो जाके जरूर पड़ सकते है।

  1. Skype पर लास्ट सीन हाइड करने के लिए सबसे पहेले skype को ओपन करे।
  2. ओपन करने के बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे।
  3. यहा पे आपको setting का ऑप्शन देखाई देगा उसमे क्लिक करना है।
  4. इसके बाद Privacy पर क्लिक करे इसके बाद आपको एक toggle बोटम दिखेगा उसको आप on/off करके आपका last seen को मैनेज करसकते है।

इस तहराह आप skype पर लास्ट सीन को छुपा सकते है अगर आपको कोई भी सबाल है तो हमको नीचे कमेन्ट करके पुच सकते है।

FAQ

How to hide last seen on whatsapp for one person

Whatsapp को ओपन करे ओर setting पर क्लिक करे इसके बाद Account पर क्लिक करके Privacy ऑपतिंग को ओपन करे, यहा पर आपको Last Seen का ऑप्शन पर क्लिक करके My Contect Except को ऑन करे जीसस जिस को आप लास्ट सीन नहीं देखाना चाहते है।

How to remove last active in Instagram

-Instagram पर last active status बंद करना चाहते है तो पहेले instagram पर जाए ओर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
-इसके बाद 3 लाइन दिखेगा उसमे कल्कीक करके setting पर जाए।
-Setting को ओपने करने के बाद आपको Privacy पर जाना है ओर Activity Status पर क्लिक करके आप तो toggle बाटम देखेगया आप उसको जेसे रखना चाहते है बेस रख सकते है।

How can I remove last seen?

आप जो भी social media का लास्ट सीन रिमूव करना चाहते है तो जैसे आप उसको ऐक्टिव कीये थे बेसे ही जाकर last seen को remove करे।

Can I see last seen on Telegram if hidden?

Telegarm पर आप कसी का भी लास्ट सीन देखना चाहते है तो देख सकते ही अगर बो उसका last seen को off नहीं किया है तो नहीं तो आप देख नहीं सकते है।

How can I hide my last seen on Messenger?

-Facebook Messenger पर आप लास्ट सीन को बंद करना चाहते है तो messenger को ओपन करे ओर प्रोफाइल पर जाए।
-प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद setting पर जाए ओर privacy पर क्लिक करे।
-Privacy ऑप्शन पर आपको active status का एक ऑप्शन देखाई देगा उसको आप on ओर off करके आपका status मैनेज कर सकते है।

अन्य पड़े

Leave a Comment